बहराइच में एनएसएस छात्रों ने दिया सन्देश-सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। किसान पीजी कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर के दूसरे दिन सभी स्वयंसेवकों ने व्यायाम के साथ दिन की शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी सीडी सिंह विशेन ने स्वच्छता और प्लास्टिक प्रदूषण पर सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह ने सभी स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए सर्वप्रथम अपने कॉलेज कैंपस को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह ने प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ का नारा लगाते हुए सभी बच्चों से इस मुहिम को जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सभी स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक बोतल, रैपर और पन्नी इकट्ठा करते हुए भविष्य में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की शपथ ली। द्वितीय प्रहर सभी स्वयंसेवक अपने चयनित ग्राम ताज खोदाई के लिए प्रस्थान कर गए। सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते हुए ताज खोदाई, बहादुरपुर, मजनुआ,उडवन पुरवा ग्रामों में भ्रमण किया। सभी छात्रों ने "हम सब ने ये ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, सब रोगों को एक दवाई घर में रखो साफ सफाई, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यही हमारा ड्रीम सिटी, स्वच्छता ही सेवा, गंदगी जान लेवा है जैसे उदघोष के साथ उत्साह पूर्वक भ्रमण करते हुए गांव में मिलने वाले व्यक्तियों को साफ सफाई,स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक किया। 

कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता पखवाड़े के मूल्यों से जन को जागरूक किया तथा स्वयंसेवकों से आगे भी इसी उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: हनुमान मंदिर पर कब्जा करने का आरोप, विरोध में उतरे स्थानीय लोग-Video

संबंधित समाचार