लखनऊ: धरातल पर उतरीं हजारों करोड़ की परियोजनाएं तो एक्स पर ट्रेंड होने लगा #ViksitUttarPradesh

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

5 घंटे से अधिक समय तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंड रहा #ViksitUttarPradesh

#ViksitUttarPradesh को मेंशन करते हुए किए गए 11 हजार पोस्ट, लोगों ने रखा अपना पक्ष 

लखनऊ। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके बाद सोशल मीडिया पर #ViksitUttarPradesh ट्रेंड होने लगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हजारों लोगों ने इस हैशटैग को मेंशन करते हुए उत्तर प्रदेश में विकास की बढ़ती रफ्तार को लेकर अपना पक्ष रखा।

उल्लेखनीय है कि आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसके बाद दोपहर 1.20 मिनट पर एक्स पर #ViksitUttarPradesh ट्रेंड होने लगा। करीब 5 घंटे से अधिक समय तक यह हैशटैग एक्स पर टॉप ट्रेंड्स में नंबर वन पर शुमार रहा। इस पर 10,800 से अधिक पोस्ट किए गए, जबकि 11.4 हजार से अधिक इंगेजमेंट रहे। इस पर 51.7 प्रतिशत पोस्ट अंग्रेजी में, जबकि 43 प्रतिशत पोस्ट हिंदी में किए गए। 

खास बात ये है कि इस पर सबसे ज्यादा 47.8 प्रतिशत पोस्ट 25 से 34 आयु वर्ग के रहे तो 60 प्रतिशत से अधिक पुरुषों और 39 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने पोस्ट किए। ज्यादातर लोगों ने उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: 5 हजार महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ, सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में हुआ महानुष्ठान

संबंधित समाचार