Pilibhit: वैनिटी वैन के साथ पीटीआर पहुंचे जर्मनी के दो पर्यटक, अब करेंगे जंगल सफारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत यहां के पर्यटन स्थल विदेशी पर्यटकों को खासा आर्कषित कर रहे हैं। रविवार को भी जर्मनी के दो पर्यटक अपनी वैनिटी वैन के साथ पीटीआर पहुंचे।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश के अलावा विदेशियों के लिए सैर-सपाटे का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। प्रकृति को करीब से निहारने के लिए विदेशी पर्यटक पीटीआर में जंगल सफारी करने के साथ महोफ रेंज स्थित इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच में बनी हटों में भी ठहरते हैं। वर्तमान सत्र में अब 73 विदेशी पर्यटक यहां आ चुके हैं। 

रविवार को जर्मनी के हेल्मुट होर्स्ट और पीटर माइकल अलग-अलग वैनिटी वैन से पीटीआर के मुस्तफाबाद रेस्ट हाउस पहुंचे। दोनों पर्यटक वैनिटी वैन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र यादव ने बताया कि जर्मनी से दोनों पर्यटक सोमवार को जंगल सफारी करने के बाद यहां से रवाना होंगे। 

ये भी पढे़ं- Pilibhit: एक मंच पर जुटे कई जनपदों के व्यापारी, भरी हुंकार...जानिए कौन हुआ पुरस्कृत

 

संबंधित समाचार