काशीपुर: दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। आईटीआई थाना क्षेत्र में मामूली बहस पर हुई चाकूबाजी में दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

आईटीआई थाना क्षेत्र के चैती तिराहा के पास बीती 28 फरवरी की देर शाम मामूली बहस के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में आकाश सैनी पुत्र महेश सैनी निवासी कुमाऊं कॉलोनी कुंडेश्वरी की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी अजय कश्यप निवासी विशालनगर कॉलोनी जसपुर खुर्द लहूलुहान हो गया था।

जिसकी इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में 29 फरवरी के देर रात मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक अजय कश्यप के भाई चमन सैनी की तहरीर के आधार पर कार्तिक शर्मा, गर्व मेहरा, दीपक कुमार उर्फ हुड्डा व विवेक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

बीती 3 मार्च को एसएसपी ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे। जबकि उनका एक साथी कार्तिक शर्मा निवासी ग्राम ढकिया नंबर एक कुंडेश्वरी फरार था। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने सोमवार को बताया कि फरार हत्यारोपी कार्तिक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

संबंधित समाचार