Mahoba News: पहाड़ का टीला धसकने से खदान में काम कर रहे चार श्रमिकों की मौत...हादसे के बाद मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा

महोबा, अमृत विचार। थाना कबरई के ग्राम पहरा में खनन कार्य करते समय अचानक पहाड़ का ऊपरी हिस्से का टीला धसक जाने से खदान पर काम कर रहे दो श्रमिकों की मिट्टी और पत्थर के मलवे मे दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, एक श्रमिक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और अज्ञात श्रमिक का शव बरामद किया गया, जबकि तीन श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। रेस्क्यू आपरेशन चलाकर श्रमिकों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। 

मलबे को हटाने के लिए जेसीबी, एलएनटी मशीनों को लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता और खनिज विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।

खदान हादसा महोबा

ग्राम पहरा में धनराज सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कबरई का पहाड़ चल रहा था। खनन कार्य नीचे के हिस्से में चलने के कारण वहां पर आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। ट्रैक्टर भी पत्थर लेने के लिए लगभग 100 फिट नीचे खदान से पत्थर लेने जा रहे थे।

तभी अचानक खदान के ऊपरी हिस्से का टीला धसक कर नीचे काम कर रहे श्रमिकों के ऊपर जा गिरा, जिससे रामफूल 28 निवासी पहरा कबरई, प्रेमचंद्र कुशवाहा (19) निवासी घटेहरी की मलवे में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि  रम मिलन की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

कुलदीप रैकवार(20) पुत्र संतराम रैकवार ग्राम नहदौरा की तलाश क लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। मलवे में दबने से नीरज (26) पुत्र इंद्रपाल, अखिलेश (23) पुत्र रामप्यारे निवासीगण ग्राम पहरा घायल हो गए, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई में उपचार कराया जा रहा है। 

खदान का ऊपरी टीला धसने से पत्थर लेने जा रहा ट्रैक्टर भी मलवे में दब गया, जिससे खदान में भगदड़ मच गई। हृदय विदारक हादसा होने की खबर मिलते ही जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां पर दो घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। एक श्रमिक का दो घंटे बाद भी पता न चलने पर उसकी तलाश के लिए आपरेशन शाम तक जारी रहा। 

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और लोगों की मदद के लिए जुट गया। हादसे के बाद मची चीख पुकार के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचकर चीखने चिल्लाने लगे। इस हादसे से आदमी को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़ें- Karauli Sarkar: पूर्वजों की मुक्ति के लिए गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी, करौली शंकर महादेव ने भी किया स्नान, तपस यात्रा खत्म

संबंधित समाचार