Budaun: जमीन पर कब्जा करके स्वीकृत करा लिया PM आवास...SSP तक पहुंची शिकायत तो दर्ज हुई FIR, जानिए मामला
बदायूं, अमृत विचार: उसहैत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की जमीन पर कब्जा किया गया। उसपर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो जमीन के मालिक ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ कब्जा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
उसहैत क्षेत्र के गांव हरेंडी निवासी ओमपाल शाक्य ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि गांव गढ़िया हरदो पट्टी में गाटा संख्या 130 पर उनकी जमीन है। जो गांव फिरोजपुर की आबादी के पास में है। कुछ लोगों ने छह महीने से उनकी जमीन पर घास-फूस की झोपड़ी और कूड़ा-कचरा डाल रखा है।
अवैध रूप से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहे हैं। जबकि उनके पक्के मकान गांव के भीतर बने हैं। आरोप है कि रवेंद्र ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से सांठगांठ करके 2022-2023 में उनकी निजी जमीन पर अपना प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा लिया था। जियो टैगिंग भी करा ली। रवेंद्र ने योजना के अंतर्गत तीन किश्त आने पर निर्माण कार्य शुरू कराया है।
ओमपाल शाक्य के बटाईदार रामौतार ने अवैध रूप से कब्जा करने का विरोध किया तो रवेंद्र और उनके भाई राकेश ने एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। उन्होंने दातागंज एसडीएम, उसावां के बीडीओ से शिकायत की। हल्का लेखपाल ने 4 नवंबर 2023 को जांच रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी।
इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन राकेश ने शराब के नशे में बटाईदार की पत्नी और पुत्रवधु से अभद्रता की। मारपीट की। जिससे महिला घायल हो गईं। एसएसपी के आदेश पर थाना उसहैत पुलिस ने आरोपी रवेंद्र, राकेश, मुकेश, रामपाल, बृजभान, ओमेंद्र और सरनाम के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज करके जांच शुरू की है।
