Kanpur Dehat: PM Modi ने 85 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का किया लोकापर्ण...रूरा रेलवे स्टेशन में खोला गया स्टॉल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का किया लोकापर्ण

कानपुर देहात, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ने रूरा रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत दुग्ध उत्पादों के लगाए गए स्टॉल का वर्चुअल माध्यम से लोकापर्ण किया। स्टॉल से दूध से निर्मित पेड़ा, मिल्क केक समेत अन्य मिठाईयों की निर्धारित रेट पर बिक्री की जाएगी।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। जिसके क्रम में पीएम ने रूरा रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत लगे स्टाल का वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित कियाKanpur Dehat News 1

इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने लोकापर्ण पट्ट का पर्दा हटाया। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के दुग्ध उत्पादों का देश भर में नाम हो। 

जिसके चलते एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत स्टॉल का शुभारंभ किया गया है। लोग गुणवत्तापरक मिठाईयों की खरीदारी कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, स्टेशन मास्टर ज्ञानेंद्र पांडेय, रूरा थानाध्यक्ष देवनारायण, आरपीएफ प्रभारी अशोक, खजान सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- यातायात के बारे में पूछना बुजुर्ग को पड़ा भारी...कानपुर में तैनात TSI ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया VIDEO

संबंधित समाचार