संभल: कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चे पर किया हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला
DEMO IMAGE
संभल/सरायतरीन, अमृत विचार: हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में खेलने जा रहे कक्षा तीन के छात्र पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कुत्ते यहां पहले भी कई बच्चों पर हमला कर घायल कर चुके हैं।
थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मुहल्ला नवाब खेल निवासी मजदूर आलम का 11 वर्षीय बेटा कक्षा तीन का छात्र अहमद रजा मंगलवार की सुबह 11 बजे मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेलने जा रहा था। सरायतरीन से घुंघावली की ओर जाने वाले रास्ते पर आम के बाग के निकट अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेर लिया। कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया तो अन्य बच्चे डर गये और शोर मचाते हुए भाग गये।
इस बीच कुत्ते अहमद रजा को नोचते रहे। मुहल्ले में जाकर बच्चों ने अहमद रजा पर कुत्तों द्वारा हमला करने की बात बताई तो परिजन व अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने लाठी-डंडे दिखाकर किसी तरह बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया। कुत्तों ने बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजन आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें- Sambhal News: CAA लागू होते ही संभल जिले में कड़ी सतर्कता, अर्द्धसैनिक बल तैनात
