गोंडा: दो करोड़ से बनेगी दिनारा से मुंगरौल देवी मंदिर तक पक्की सड़क, विधायक ने फीता काटकर किया सड़क का शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

धानेपुर, गोंडा, अमृत विचार। मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के दिनारा गांव से मुंगरौल देवी मंदिर तक‌ पक्की सड़क बनेगी। इस सड़क के बन जाने से देवी मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं के काफी सहूलियत मिलेगी।ढाई किमी लंबी सडक के निर्माण पर दो करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। बुधवार को मेहनौन विधायक ने इस सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। 

सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के बाद विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की गति कभी नहीं रुकेगी। मैहनौन विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया निरंतर गतिशील रहेगा। उन्होंने कहा कि सालों से यह मार्ग उपेक्षा का शिकार था। कितनी सरकारें आईं और कितनी गईं। किसी ने ध्यान नहीं दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गांव के विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। भाजपा के पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से मुंगरौल, भोरहा, कोल्हुआ, दिनारा, बनकासिया, सिसईभीखपुर, जिगना, सोहांस, पेडारन, राजापुर परसौरा, मंगरावा, भवानीपुर समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों के लोगों का आवागमन सुलभ होगा। 

इस अवसर पर चैयरमैन प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, मण्डल अध्यक्ष रविप्रकाश तिवारी, दिनारा प्रधान सालिक राम, रामजन्म वर्मा, अंगद वर्मा, अनुज मिश्रा, भैरव प्रसाद शुक्ला, विशम्भरपुर शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, शिव कुमार शुक्ला, आत्माराम तिवारी, राम बहादुर यादव, टिकोरी, गुरुदास शर्मा, रामजीत यादव, अंकित बारी, राम चन्दर सिंह, अरुण शुक्ला, जेई प्रवीन गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मुंगरौल देवी मंदिर

मुंगरौल गांव स्थित माता मुंगरौल देवी या मंदिर यहां के लाखों भक्तों के आस्था का केंद्र है‌।  यहां प्रतिदिन भक्त आते हैं और मां की पूजा अर्चना करते हैं। सोमवार व शुक्रवार को यहां विशेष रूप से मेला लगता है‌। नवरात्रि के दिनों में दूरदराज से लोग इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अब इस मंदिर के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है‌। 

मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने मुगरौल गांव स्थित माता मुंगरौल के मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने का भरोसा दिलाया है। उन्होने कहा अब तक इस मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता ठीक नहीं था‌। अब सडक बन रही है‌। इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव वह सरकार के समक्ष रखेंगे।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: निर्माणाधीन गौशाला का ही पंचायत सदस्य ने कर दिया उद्घाटन

संबंधित समाचार