अयोध्या: निर्माणाधीन गौशाला का ही पंचायत सदस्य ने कर दिया उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर ब्लॉक के सारी गांव में 50 पशुओं को संरक्षित करने हेतु एक गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा ने निर्माण पूरा होने से पहले ही उद्घाटन कर दिया। 
  
मिल्कीपुर के सारी गांव में 50 पशुओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा तथा खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर केके सिंह द्वारा बगैर पूर्ण निर्माण हुए ही निर्माणाधीन गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन कर दिया गया। गौशाला में पशुओं के रहने हेतु पशु शेड, भूसा रखने हेतु कमरा, पानी की हौद व केयर टेकर रूम आदि का निर्माण कराया जाना है। अभी केयर टेकर, भूसा रखने हेतु कमरा, पानी टैंक सहित मुख्य गेट का कार्य अधूरा है। गौशाला का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है।बीडीओ से जानकारी चाही गई तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उद्घाटन पर एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा, ग्राम्य विकास अधिकारी आदित्य यादव, अजीत मौर्य, प्रधान नियाज अहमद भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती: साइबर क्राइम पुलिस व अग्नि शमन दल ने ग्राम रोजगार सेवकों को किया जागरूक, जानिए क्या दी अहम जानकारी?

संबंधित समाचार