बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव  को हटाया, सुरेंद्र तिवारी को मिला अतिरिक्त चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में तैनात अपर निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी को सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शासन के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से 14 मार्च को यह बदलाव संबंधी आदेश जारी किया गया था। प्रताप सिंह बघेल लगातार अपनी कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा में बने हुए थे। हाई कोर्ट ने प्रताप सिंह बघेल को व्यक्तिगत हालफनामा दाखिल करने का आदेश भी दिया था। लेकिन वह अवहेलना कर बैठे। पूर्व में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 17 नवंबर 2022 को यह नोटिस जारी की थी।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार