बदायूं: जिले में 234 मतदान केंद्र क्रिटिकल, तैनात किया जाएगा अतिरिक्त फोर्स
बदायूं, अमृत विचार: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई हैं। जिले में तीसरे चरण में मतदान होगा। 12 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगे। 19 अप्रैल नामांकन भरने की अंतिम तारीख है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 अप्रैल को नाम वापसी। सात मई को मतदान कराया जाएगा। चार जून को चुनाव नतीजे आएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को की जाएगी।
नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल रहेगी। जिले में 7 मई को मतदान किया जाएगा। मतगणना 4 जून को ककराला रोड स्थित मंडी समिति परिसर में की जाएगी। डीएम ने बताया कि 7 मई को संसदीय क्षेत्र में 1720 मतदान केंद्रों पर स्थापित 2577 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जाएंगे।
इसमें प्रमुख रूप से विधानसभा बिसौली में 296, सहसवान में 290, बिल्सी में 265, बदायूं में 237, शेखूपुर में 301 और दातागंज विधानसभा में 331 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि जिले में अभी तक 234 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 2577 मतदान केंद्रों के लिए कुल 225 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं।
24,09,905 मतदाता करेंगे मतदान
बदायूं लोकसभा सभी संसदीय क्षेत्र में 16 मार्च 2024 की स्थिति में 24,09,905 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 12,92,286, महिला मतदाता 11,17,516 एवं 103 अन्य शामिल हैं। बदायूं के मतदाताओं जेंडर रेशो 864 है और सर्विस वोटर की संख्या 1929 हैं।
54 एफएसटी एवं 24 चेक पोस्ट पर होगी चेकिंग
आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए 54 एफएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) का गठन किया जाएगा, जो 12 अप्रैल से सक्रिय होगी। सीमाओं पर 24 चेक पोस्ट पर आज से चेकिंग शुरू हो जाएगी। वहीं 18 वीडियो टीम, 6 वीडियो अवलोकन टीम और 6 लेखा टीम बनीं
85 प्लस आयु के 9411 मतदाता
बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 85 प्लस आयु के मतदाताओं की संख्या 9411 है, जिनमें 2089 पुरुष एवं 6322 महिलाएं शामिल हैं। जिन्हें 12 डी का आवेदन जमा करने पर घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सतत कार्य करेगा कंट्रोल रूम
जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम 24x7 सतत कार्य करेगा। यहां अलग अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू किये जाने से प्रतिबंधात्मक आदेश भी प्रभावी हो गए हैं। जिले में शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। लाइसेंस धारकों से उनके शस्त्र निकटतम पुलिस थाने में जमा कराने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। अब जिले में अस्त्र शस्त्रों के परिवहन व प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। होटल, सराय, धर्मशालाओं में रुकने वाले यात्रियों की जानकारी होटल संचालकों को निकटतम थाने में देना अनिवार्य होगी।
सी-विजिल एप या दूरभाष पर कर सकते हैं शिकायत
डीएम ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान कोई भी व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में अनियमितता संबंधी शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज करा सकता है। इस एप में आवेदक को शिकायत संबंधी फोटो अथवा वीडियो उसकी लोकेशन के साथ अपलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। निर्वाचन आयोग के दूरभाष क्रमांक 1950 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
22983 दिव्यांग और 1392 सर्विस वोटर
जिले की संसदीय सीट पर 22983 दिव्यांग मतदाता और सर्विस वोटर 1929 हैं। दिव्यांग मतदाताओं में 13336 पुरुष और 7647 महिला दिव्यांग मतदाता है।
31791 है नए मतदाताओं की संख्या
जिले में नए मतदाताओं की संख्या 31791 है। इनमें 18676 पुरुष और 13115 महिला मतदाता शामिल हैं। नए मतदाताओं के द्वारा सात मई को होने वाले चुनाव में पहली बार अपने वोट का प्रयोग करते हुए दिखाई देगे।
यह भी पढ़ें- बदायूं: लोकसभा चुनाव से पहले गुंडा एक्ट के दो आरोपियों पर कार्रवाई, 6 महीने के लिए जिला बदर
