वसीम बरेलवी समेत 13 सुप्रसिद्ध शायर अयोध्या में करेंगे "अदब-ए-श्रीराम"
अयोध्या, अमृत विचार। उ.प्र.संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा अयोध्या में चल रहे रामोत्सव के तुलसी उद्यान मंच पर 22 मार्च को सायं 6 बजे से एक बड़ा मुशायरा होगा। इसमें देश के प्रसिद्ध शायर प्रभु राम द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनी शायरी में प्रस्तुत करेंगे, अदब और मुशायरे की इस महफ़िल को अदब-ए-श्रीराम नाम दिया गया है।
मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी की अध्यक्षता में शायरा अंजुम रहबर, फ़हमी बदायूनी, फ़रहत एहसास, शकील आज़मी, मासूम ग़ाज़ियाबादी, मदन मोहन दानिश, शारिक़ कैफ़ी, दीक्षित दनकौरी, अज़हर इक़बाल, मनीष शुक्ल, चराग़ शर्मा और श्वेता श्रीवास्तव अज़ल अपनी प्रस्तुति से मंच की रौनक बढ़ाएंगे।
शब्द और स्वर समागम कार्यक्रम में इसी मंच पर 21 मार्च को सायं 6 बजे जानेमाने गीतकार आलोक श्रीवास्तव एकल काव्यपाठ करेंगे। उसके बाद प्रसिद्ध गायिका चिन्मयी त्रिपाठी और गायक जोएल मुखर्जी अपने स्वर का जादू चलाएंगे। आलोक श्रीवास्तव की कविताओं को अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेता आशुतोष राणा, गायक पंकज उदास सहित कई नामचीन हस्तियों का स्वर मिल चुका है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: महिला सुरक्षा कर्मी और उसके भाई की सड़क हादसे में मौत
