शाहजहांपुर: बसपा ने रिटायर्ड प्रधानाचार्य डॉ. दोदराम वर्मा को दिया टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कार्यकर्ता सम्मेलन में मंडल को-आर्डिनेटर ब्रह्म स्वरूप सागर ने की घोषणा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जिले से डॉ. दोदराम वर्मा पर दांव लगाया है। डॉ. दोदराम वर्मा प्रधानाचार्य परिषद के जिला महामंत्री रह चुके हैं और रिटायर्ड प्रधानाचार्य हैं। डॉ. वर्मा ने चार विषयों अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र में एमए किया है, वह एलएलबी और पीएचडी भी कर चुके हैं। वह धोबी समाज से ताल्लुक रखते हैं। शहर के मोहल्ला लोधीपुर निवासी दोदराम मूलरूप से तहसील कलान के गांव कुंडरिया के निवासी हैं। इनकी पत्नी विमला देवी भी रिटायर्ड शिक्षिका हैं।

मंगलवार को संगिनी मैरिज लॉन में कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम की घोषणा मंडल को-आर्डिनेटर ब्रह्म स्वरूप सागर ने मंगलवार को की। डॉ. वर्मा ने बताया कि वह वर्ष 1984 से पार्टी से जुड़े रहे और पार्टी की मुखिया की कार्यशैली से प्रभावित रहे। शिक्षा जगत से जुड़े रहने के कारण उन्हें सर्वसमाज का समर्थन प्राप्त है। सम्मेलन में पीलीभीत-शाहजहांपुर प्रभारी रामसनेही गौतम, जिला प्रभारी बलकरन गौतम, जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम भारती, महानगर अध्यक्ष शमसुल कमर, चंद्रकेतु मौर्य, रामलड़ैते कनौजिया, पातीराम, अरविंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: रजिस्ट्रार कानूनगो समेत चार नामजद...तीन अज्ञात पर FIR,फर्जी तरह से जमीन हड़पने का मामला

संबंधित समाचार