बरेली: होली पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, स्लीपर कोच में भी नहीं मिल रही जगह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सियालदह, हिमगिरी, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनों में भी हाल खराब

बरेली, अमृत विचार। होली पर लोगों के घर जाने की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों को ट्रेन के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। स्लीपर कोच में भी सामान्य कोच के यात्री घुस जा रहे हैं। ऐसे में आरक्षण कराने वालों को सीट नहीं मिल पा रही है। परेशान यात्री रेलवे के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं।

सोमवार को 15910 अवध असम, 13152 सियालदह, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें ठसाठस भरी हुई बरेली जंक्शन पर पहुंचीं। ट्रेन के अंदर चढ़ने के लिए यात्रियों में नोकझोक भी हुई। सियालदह एक्सप्रेस से उतरते वक्त दो युवकों में विवाद हो गया। वहीं मालविका भटनागर ने एक्स पर पोस्ट कर रेलवे अधिकारियों से शिकायत की कि उनके बुजुर्ग पिता को अयाेध्या जाना है। स्लीपर कोच में आरक्षण होने के बावजूद उन्हें बैठने की जगह नहीं मिल पाई है। शौचालय में लोगों के भरे होने से उनकी माता इसका इस्तेमाल नहीं कर पाईं।

होली स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू
होली पर रेल प्रशासन ने दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चलाने का एलान किया है। कई ट्रेनें पहले से चल रही हैं तो कई बुधवार और गुरुवार से चलेंगी। इनमें 04518 चण्डीगढ़-गोरखपुर, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़, 05005 गोरखपुर-अमृतसर, 05006 अमृतसर-गोरखपुर, 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में घटा प्रसव का ग्राफ, जनवरी में 399 तो फरवरी में 420 हुए प्रसव 

संबंधित समाचार