जिला बार एसोसिएशन: बृजेश सिंह अध्यक्ष, राजेश्वर महामंत्री निर्वाचित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,संयुक्त मंत्री पद पर धर्मेंद्र सिंह समेत आठ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

प्रतापगढ़ अमृत विचार। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजेश बहादुर सिंह गौतम व राजेश्वर प्रताप सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए फूल माला से स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में गुरूवार को मतदान हुआ। जिसमें 322 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर बृजेश बहादुर सिंह गौतम 131 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13 वोटो से जीत हासिल किये। 

उनके प्रतिद्वंद्वदी ज्ञानेन्द्र सिंह को 118 मत प्राप्त हुए, वहीं शिवराम मिश्र को 67 मत पाकर तीसरे नम्बर पर रहे। जबकि 6 मत अवैध घोषित किये गये। महामंत्री पद पर राजेश्वर प्रताप सिंह 115 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वदी गुलाब सिंह को 78 मतों से ही संतोष करना पड़ा। कमलेश बहादुर 31 मत, लल्लन सिंह 56 मत, शेख बदरूद्दीन 25 मत, ज्ञानेन्द्र बिहारी श्रीवास्तव को 13 मत मिले। 

एल्डर कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष जय नारायण सिंह ने बताया कि पूर्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपेन्द्र प्रताप सिंह, करूणेश प्रताप सिंह व कमलेश कुमार, संयुक्त मंत्री के पद पर धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रकाशन, बृजेन्द्र बहादुर पाल व विवेक कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पद पर विकास कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। 

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में जिला बार के निर्वतमान अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विजयपाल सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह,चन्द्रभान सिंह सोमवंशी, विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। जूबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल,महामंत्री सन्तोष सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय,अधिवक्ता अश्वनी सिंह, पुष्पराज सिंह,सुधाकर सिंह,आलोक सिंह,अफसार अहमद,मो.इश्तियाक समेत अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-अम्बेडकरनगर: जेल में बंद पूर्व विधायक पवन पाण्डेय की बिगड़ी तबीयत, रेफर

 

संबंधित समाचार