बरेली: रिश्वतखोरी...आखिर संगठन ऐसे ही मौकों पर तो काम आता है
अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव एसडीओ पर अफसरों ने नहीं की कोई कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार। अभियंता संघ में क्षेत्रीय सचिव का पद रिश्वत लेने के मामले में घिरे एसडीओ शाहदाना गौरव शर्मा के लिए ढाल बन गया। एफआईआर में नामजद होने के बाद भी उच्चाधिकारियों ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि शाहजहांपुर में नई तैनाती दे दी। इससे पहले रिश्वतखोरी के मामले में नामजद होने के बाद सुभाषनगर के एसडीओ को निलंबित कर दिया गया था।
शाहदाना सबस्टेशन पर 23 फरवरी को संविदाकर्मी अरविंद कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। अरविंद ने अपने बयान में कुबूल किया था कि वह एसडीओ गौरव शर्मा के कहने पर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद एफआईआर में एंटी करप्शन की ओर से संविदाकर्मी के साथ एसडीओ को भी नामजद किया गया था। एफआईआर होने के बाद गौरव शर्मा बिना छु्ट्टी लिए ड्यूटी से नदारद हो गए थे। अधिकारियों की ओर से पहले एसडीओ पर भी कार्रवाई का दावा किया जा रहा था लेकिन उनका ट्रांसफर अब शाहजहांपुर कर मामला रफादफा कर दिया गया है।
गौरव शर्मा के मामले में अफसरों के बैकफुट पर आने की वजह उनका अभियंता संघ में क्षेत्रीय सचिव होना माना जा रहा है। इससे पहले सुभाषनगर सबस्टेशन पर 26 जनवरी को जेई सूरजलाल गुप्ता और संविदा कर्मी नरेंद्र रावत को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। एंटी करप्शन ने जेई और कर्मचारी के साथ एसडीओ आरजे वर्मा पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में आरजे वर्मा को निलंबित कर दिया गया था।
एसडीओ गौरव शर्मा के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी थी। अब कोई भी कार्रवाई मुख्यालय स्तर से ही होगी। गौरव शर्मा के ट्रांसफर होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, न मेरे पास ऐसा कोई आदेश आया है- रणविजय सिंह, मुख्य अभियंता।
ये भी पढ़ें- बरेली: घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक इस्तेमाल, 1685 उपभोक्ताओं पर डाला 10 लाख जुर्माना
