Kanpur: होली की रात पति पहुंचा थाने; बताया कुछ ऐसा...सुनकर पुलिस वालों के भी उड़ गए होश, पढ़े पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ में होलिका दहन की रात एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हो गया। एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति ने कमरे में बाहर से ताला लगाया और घटना की सूचना देने थाने पहुंच गया। वारदात की जानकारी देते ही पुलिस के होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक  टीम बुलाकर घटना की पड़ताल शुरू कराई है।

वार्ड संख्या 8 में कुछ वर्षों से किराए पर रिश्तेदारी में रहने वाले कादिर ने रविवार की रात थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। कदिर ने पुलिस को बताया कि उसने 28 वर्षीय पत्नी फरजाना परवीन की गला दबा कर हत्या कर दी है और कमरा बाहर से बंद कर मामले की सूचना देने आया है, यह सुनते ही पुलिस फोर्स में हड़कंप बच गया। 

थाना प्रभारी आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे,और कमरे का ताला खुलवाया। कमरे में महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था।गले पर निशान दिख रहे थे। देर रात तक घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाकर पड़ताल की जा रही थी। 

प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि युवक अपने रिश्तेदारी में किराए पर रहता है। वह बार-बार बयान बदल रहा है। पहले उसने पत्नी की गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की। अब पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहा है। घटनास्थल पर शव फर्श पर नीचे पड़ा मिला है जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: ट्रॉली बैग में मिला अपहृत बच्चे का शव; पुलिस से मुठभेड़ में आठ आरोपी हुए गिरफ्तार, इसलिए किया था अपहरण...

 

संबंधित समाचार