Lok Sabha 2024: BJP से टिकट मिलने पर पहली बार शहर पहुंचे रमेश अवस्थी...स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पहली बार रमेश अवस्थी कानपुर पहुंचे

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी दिल्ली से कानपुर पहुंचे। टिकट मिलने के बाद प्रथम बार बुधवार को कानपुर आगमन पर कानपुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता स्वागत के लिए नजर आए। दिल्ली से स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से रमेश अवस्थी कानपुर पहुंचें। सेंट्रल स्टेशन के बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। 

यहां से रमेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ वाहन जुलूस के रूप में घंटाघर स्थित गणेश मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में माता टेक कर पूजन अर्चना करेंगे। वह नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- Holi के त्यौहार पर दौड़ती रही पीआरवी, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर समेत ये शहर से सर्वाधिक आई सूचनाएं...

संबंधित समाचार