लखनऊ: वेतन मांगने पर ड्राइवर को कुत्ते से कटवाया, तमंचा तानने का आरोप-FIR दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। मदेयगंज थाना अंतर्गत त्रिवेणीनगर में कार मालिक से वेतन मांगने पहुंचे ड्राइवर पर खुंखार कुत्ता छोड़ दिया गया। कुत्ते ने ड्राइवर को काटकर जख्मी कर दिया। ड्राइवर के विरोध करने पर कार मालिक ने उसे तमंचा तान दिया। हालांकि,तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई है।
मदेयगंज के पतौरागंज निवासी अजय शर्मा त्रिवेणीनगर के रहने वाले अविनाश मिश्रा की गाड़ी चलते थे। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ माह पूर्व उसने अविनाश के यहां से नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन उसका नौ हजार रुपया गाड़ी मालिक पर बकाया था। आरोप है कि सोमवार को वह अविनाश मिश्रा के घर वेतन मांगने पहुंचा। इसके बाद अविनाश उससे झगड़ने लगा। इस बीच गाड़ी मालिक ने अपना पालतू कुत्ता उस पर छोड़ दिया। कुत्ते ने झपट्टा मार पीड़ित को जख्मी कर दिया। विरोध करने पर अविनाश ने परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर उस तमंचा तान दिया।
पीड़ित का कहना है कि गाड़ी मालिक ने पागल कुते को पाल रखा है। पूर्व में भी कुत्ते ने करीब 17 से 18 लोगों को काट चुका है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -अमेठी: जमीन विवाद में भिड़े दो सगे भाइयों के परिवार, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी- डंडे, कई घायल
