लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए मुरादाबाद में तैयार हो रहे थे असलहों के खेप, सरकारी जमीन पर चल रहा था कारखाना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुरादाबाद में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना हैं। आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन करने और आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर थाना मूंडा पांडे इलाके के गांव सरकड़ा खास में दबिश के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। 

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री आईटीआई के बंद पड़े सरकारी दफ्तर में संचालित की जा रही थी। पुलिस के शिकंजे में आया संभल जिले के बनियाठेर थाने का रहने वाला उस्मान इस गिरोह का सरगना है। जिसके ऊपर यूपी के कई जिलों में लगभग 45 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुल 14 तमंचे बरामद किए हैं। जिसमे 11 तमंचे अधबने तमंचे, तीन तमंचे 315 बोर, 22 नाल 315 बोर और 12 कारतूस समेत अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल और 315 रुपए समेत मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस की तरफ से जारी प्रेसनोट के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमे तमंचों की मांग लोग करते हैं तो तमंचों से मुझे अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। लोगों की मांग के अनुसार में उन्हें तमंचे बना के देता हूं। जिन्हे मैं बेचकर आर्थिक लाभ कमा लेता हूं। अवैध असलाहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव निर्वाचन आयोग की मंशा के मुताबिक पारदर्शी तरीके और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाएंगे।

सीओ हाइवे अमरेंदर सिंह के मुताबिक, आरोपी की बात में कितनी सच्चाई है। इसकी जांच की जा रही है। क्या वाकई इन तमचों को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा था? इसमें आरोपी उस्मान से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज करने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, लोकतंत्र को खत्म करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार