रुद्रपुर: गोदाम में रखी तीस लाख कीमत की मशीनें हुई चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में प्राइवेट लिमिटेड फर्म संचालक ने किराएदार पर गोदाम में रखी लाखों कीमत की मशीन चुराने का संदेह जताया है। फर्म स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सुंदरपुर कुंवरपुर हल्द्वानी निवासी भास्कर बृजवासी ने बताया कि गांव कुरैया में उसकी एमबी ऑटो एंड ब्राइट भास्कर स्टील प्राइवेट लिमिटेड की फर्म है। भूखंड के आगे वाले हिस्से को गांव साहूकारा फरीदपुर बरेली के रहने वाले एक व्यक्ति को किराए पर दिया था, जबकि पीछे वाले हिस्से में बने गोदाम में लाखों कीमत की मशीन रखी हुई थी। 27 मार्च 2024 को कई बार किराएदार को फोन किया। बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया।

आरोप था कि दूसरे दिन किराएदार का फोन आया और कहने लगा कि उसने अपनी मशीन निकाल ली है और वह अपनी मशीन देख लें। यह सुनकर जब वह गोदाम पहुंचा तो गोदाम में रखी 30 लाख रुपये कीमत की मशीन गायब थी। इसके बाद से किराएदार का फोन बंद जा रहा है।

फर्म स्वामी का आरोप था कि किराएदार ने 2023 से किराए और बिजली का बिल तक जमा नहीं किया है। फर्म स्वामी ने किराएदार पर मशीन चुराने का संदेह जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी। 

संबंधित समाचार