आईपीएल 2024: LSG ने बनाये आठ विकेट पर 199 रन, डिकॉक ने लगाई फिफ्टी
लखनऊ। शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (54 रन) के अर्धशतक से इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां आठ विकेट गंवाकर 199 रन बनाये। लखनऊ टीम की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं जिन्होंने 42 रन का और क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 43 रन योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाये।
वहीं टॉस जीतने के बाद पुरन ने कहा, “केएल राहुल एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं।” वे उसे राहत दे रहे हैं क्योंकि वह चोट से लौटे है। उन्होंने कहा कि वह एक अच्छा स्कोर खड़ा कर उसका बचाव करना चाहते हैं। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि रात ओस के कारण पंजाब किंग्स पहले गेंदबाजी करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पड़िक्कल, एल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस निकोलस पूरन (कप्तान), विकेटकीपर बल्लेबाज, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई,मोहसिन खान, मयंक यादव और मनीमारन सिद्धार्थ।
पंजाब किंग्स टीम:- शिखर धवन (कप्तान),जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
