Kanpur: भाजपा यूपी लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी देंगे चुनावी मंत्र; कानपुर और अकबरपुर सीटों पर करेंगे मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा यूपी लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी बनाए गए संजीव चौरसिया सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर कानपुर आयेंगे। वह पहले दिन अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव संचालन समिति कोर ग्रुप और विधानसभा चुनाव संचालन समिति कोर ग्रुप की अहम बैठक को संबोधित करेंगे। 

दो अप्रैल को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मुख्यालय पर कानपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के सह प्रभारी दोनों लोकसभा संचालन समितियों की बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए चुनाव अभियान को धार देंगे। 

दोनों बैठकों में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मौजूद रहेंगे। भाजपा नेतृत्व ने पिछले दिनों ही यूपी के सह प्रभारियों संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया के क्षेत्र तय किए थे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: देवेंद्र सिंह भोले ने केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां; भाजपा को वोट देने की अपील की

 

संबंधित समाचार