बरेली: परिषदीय स्कूलों में नया सत्र शुरू, 75 हजार बच्चों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य बढ़ा

बरेली: परिषदीय स्कूलों में नया सत्र शुरू, 75 हजार बच्चों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य बढ़ा

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में सोमवार से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। स्कूल चलो अभियान के तहत इस बार 75 हजार बच्चों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। पहले दिन तमाम स्कूलों में बच्चों को किताबें बांटी गईं। कुछ जगह परीक्षाफल का वितरण किया गया। स्कूलों में चहल पहल दिखी।

गत वर्ष स्कूल चलो अभियान के तहत तीन लाख पच्चीस हजार छात्र रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस बार चार लाख कर दिया गया है। 2482 स्कूलों में 70 फीसदी किताबें पहुंच गई हैं। सोमवार को नगर क्षेत्र, क्यारा, बिथरी चैनपुर, भुता, भोजीपुरा आदि ब्लॉकों में बच्चों को किताबें वितरित की गईं। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत स्कूलों में किताबें पहुंच जाएंगी। नए सत्र में बच्चों के रजिस्ट्रेशन के साथ अधिक से अधिक उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्णागिरी मेला स्पेशल शुरू, ट्रेन में यात्रियों की बढ़ी भीड़