बहराइच: युवा मोर्चा के जिला संयोजक बने अरुणेंद्र सिंह अंकित, जिले के लोगों में खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने महसी क्षेत्र निवासी अरुणेंद्र सिंह अंकित को जिला संयोजक बनाया है। इससे लोगों में हर्ष है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिले में संयोजक के पद पर तैनात किया गया है। युवा मोर्चा के क्षेत्रीय संयोजक कमलेश मिश्रा ने अरुणेद्र सिंह अंकित को जिला संयोजक मनोनीत किया है।

अरुणेंद्र सिंह अंकित के जिला संयोजक बनाए जाने पर महसी क्षेत्र के साथ जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष है। भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अखंड प्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा जिलाध्यक्ष, बृजेश पांडे, अखंड प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, अर्पित श्रीवास्तव समेत अन्य ने हर्ष जताया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: घटिया सामग्री से कैसे पूरा होगा प्रोजेक्ट अलंकार, कार्यदाई संस्था पर लगा निर्माण कार्य में धांधली का आरोप

संबंधित समाचार