अयोध्या: नहीं रहे सपा के वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, बीकापुर की राजनीति की माने जाते थे धुरी 

अयोध्या: नहीं रहे सपा के वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, बीकापुर की राजनीति की माने जाते थे धुरी 

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति की धुरी माने जाने वाले रामचेत यादव नहीं रहे। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे राम चेत यादव के निधन से समाजवादी पार्टी को गहरा सदमा लगा है। दिग्गज नेता स्वर्गीय मित्रसेन यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले रामचेत यादव कई बार प्रधान रह चुके थे और वोटों के ध्रुवीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी।
  
जिला पंचायत से लेकर कई बार अपनी पंचायत में ग्राम प्रधान रहे स्वर्गीय यादव अपनी समाज के नामवर ऐसे नेताओं में शुमार थे जिनका कद सियासत की दुनिया में अहम माना जाता रहा है। किसी भी चुनाव में क्षेत्र स्तर पर चार छः हजार मतों को इधर से उधर करने की हैसियत रखने वाले इस नेता के अगुआ समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय मित्रसेन यादव थे। जिनकी बदौलत  ढेमवा पुल जैसी धरोहर क्षेत्र को मिली है। यादव समाज में बतौर नेता के रूप में इनकी पकड़ न सिर्फ सोहावल अपितु सरयू पार गोंडा के दर्जनों गांव तक थी। सरयू तट ढेमवा घाट पर बुधवार को हुए अंतिम संस्कार के दौरान लोग उमड़ पड़े। 

पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय, के के पटेल, बीकापुर से पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर हरिकरन सिंह, खिरौनी चेयरमैन राम सुमेर भारती, बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, बीकापुर भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद, ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, राशिद जमील, जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत, राजेंद्र वर्मा, राम सिंह समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अमेठी: अनियंत्रित पिकअप वाहन पटरी दुकानदार को रौंदते हुए निर्माणाधीन मकान मे घुसा