अयोध्या: श्रद्धांजलि सभा कर शिक्षकों ने सत्येन्द्र को किया याद
मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल घुरेहटा के सहायक अध्यापक सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर हैरिंग्टनगंज बीईओ कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें बीईओ अनिल कुमार सिंह सहित शिक्षक नेताओं व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पाराताजपुर में स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 45 वर्षीय शिक्षक सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी की हार्ट अटैक से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। बीईओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी का व्यवहार सभी के साथ अच्छा था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हैरिंग्टनगंज के मंत्री रवीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय द्विवेदी हम सभी के लिए घर के सदस्य जैसे थे। श्रद्धांजलि सभा में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, संतोष यादव, वीरेन्द्र पाण्डेय, विनय तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: नहीं रहे सपा के वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, बीकापुर की राजनीति की माने जाते थे धुरी
