गर्मी की छुट्टी में घूमने का प्लान  कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, 42 स्पेशल ट्रेन से आसान होगा सफर

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Mishra
On

लखनऊ। ‌आने वाले दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने जा रही है। ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बताते चलें गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से 42 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ऐसे में आप अपनी गर्मी की छुट्टी के दौरान घूमने के दौरान सफर को आसान बना सकते हैं। ‌
रेगुलर ट्रेनों में रहती है भीड़ 
समान्यता देखा जाता है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में भीड़ रहती है। ऐसे में रिजर्वेशन मिलने में समस्या होती है। जिससे गर्मी की छुट्टी में घूमने का सफर कठिनाइयां भरा हो जाता है, लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 42 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ऐसे में आप घूमने से पहले अपने रूट की ट्रेन को चुनकर रिजर्वेशन करा सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों के चलने से आपका सफर आसान हो सकता है।‌
इन ट्रेनों में रहती है वेटिंग 
मई जून में गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए लखनऊ से बड़ी संख्या में यात्री पहाड़ी इलाकों में घूमने जाते हैं। इसमें उत्तराखंड जाने वाली जनता एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसी तरह जम्मू कश्मीर जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस कोलकाता एक्सप्रेस जम्मू तवी एक्सप्रेस आदि में भी वेटिंग होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए रेलवे प्रशासन अभी से इन ट्रेनों में सीटों पर नजर रखे हुए हैं। रूट पर यात्रियों की डिमांड व ट्रैफिक आदि को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधआ होगी।

संबंधित समाचार