पीलीभीत: पहले लिफ्ट दी...फिर चेकिंग का डर दिखाकर महिला के जेवरात उड़ा ले गए कार सवार, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: बेटी के घर जा रही महिला को कार सवार दो लोगों ने पहले लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया। इसके बाद पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर जेवरात बैग में रखवा लिए।  फिर कुछ दूरी पर महिला को कार से उतार दिया और बैग लेकर भाग गए। पुलिस दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमृता खास निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मां तारावती तीन अप्रैल को उसकी बहन के घर जाने के लिए सुबह आठ बजे निकली थी।  भड़रिया मोड़ पर सफेद रंग की कार आकर रुकी। कार चालक के पूछने पर मां ने बताया कि वह फरीदपुर स्थित अपनी बेटी के घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही है। 

कार सवार लोगों ने मां को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में चेकिंग होने का डर दिखाकर कुंडल, मंगलबसूत्र बैग में रखवा दिया। कुछ आगे मोहम्मदपुर भजा चौराहा के पास पहुंचते ही बहाने से मां को कार से उतार दिया। इसके बाद भाग गए। बैग में जेवर के आवा तीन हजार रुपये भी रखे हुए थे। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि कार चालक व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कुर्मी कार्ड खेल रहे सपाई, भाजपा के दिग्गजों की मुश्किल बढ़ाई...कहीं न लग जाए सेंध, चुनौती बरकरार

संबंधित समाचार