पीलीभीत: पहले लिफ्ट दी...फिर चेकिंग का डर दिखाकर महिला के जेवरात उड़ा ले गए कार सवार, जानिए मामला

पीलीभीत: पहले लिफ्ट दी...फिर चेकिंग का डर दिखाकर महिला के जेवरात उड़ा ले गए कार सवार, जानिए मामला

DEMO IMAGE

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: बेटी के घर जा रही महिला को कार सवार दो लोगों ने पहले लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया। इसके बाद पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर जेवरात बैग में रखवा लिए।  फिर कुछ दूरी पर महिला को कार से उतार दिया और बैग लेकर भाग गए। पुलिस दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमृता खास निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मां तारावती तीन अप्रैल को उसकी बहन के घर जाने के लिए सुबह आठ बजे निकली थी।  भड़रिया मोड़ पर सफेद रंग की कार आकर रुकी। कार चालक के पूछने पर मां ने बताया कि वह फरीदपुर स्थित अपनी बेटी के घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही है। 

कार सवार लोगों ने मां को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में चेकिंग होने का डर दिखाकर कुंडल, मंगलबसूत्र बैग में रखवा दिया। कुछ आगे मोहम्मदपुर भजा चौराहा के पास पहुंचते ही बहाने से मां को कार से उतार दिया। इसके बाद भाग गए। बैग में जेवर के आवा तीन हजार रुपये भी रखे हुए थे। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि कार चालक व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कुर्मी कार्ड खेल रहे सपाई, भाजपा के दिग्गजों की मुश्किल बढ़ाई...कहीं न लग जाए सेंध, चुनौती बरकरार

ताजा समाचार

मुरादाबाद  : कोतवाली पुलिस संग एसओजी भी खोज रही डिवाइस व लुटेरे, प्रभारी निरीक्षक बोलीं- छानी सड़क, देखे फुटेज पर कोई साक्ष्य नहीं मिला
अमेठी लोकसभा सीट से कल 12:00 बजे नामांकन कर सकते हैं राहुल गांधी
संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए फिलिस्तीन के आवेदन पर किया जाएगा पुनर्विचार, भारत ने जताई उम्मीद 
बहराइच में 15 हजार बच्चों की हुई स्क्रीनिंग, 12 बच्चे मिले अनुवांशिक बीमारियों से पीड़ित, मेडिकल कालेज में होगा इलाज
अमेरिका में फिलिस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, कार्रवाई नहीं करने पर यूसीएलए की आलोचना
मुरादाबाद : हेलो! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, आपका बेटा जेल जा रहा है...साइबर ठगों ने बदला ठगी का ट्रेंड