बाराबंकी: ट्रेन की चपेट में आने से मासूम बच्ची समेत किशोरी की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हैदरगढ़, बाराबंकी। लखनऊ बनारस रेल खंड पर शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से नानी के घर आई एक चार वर्षीय मासूम सहित दो लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के भेतमुआ गांव के पास शनिवार शाम चार बजे  घटी घटना में थाना असन्दरा के ओहरपुर गांव निवासी पिंटू की 4 वर्षीय पुत्री जिया अपने नाना के घर आईं हुई थी। वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक फेरीवाला मूंगफली बेचने की  आवाज लगाते लगाते रेलवे लाइन पार कर गया। गांव स्थित रेलवे गेट बंद हो चुका था। भेतमुआ गांव से सटकर लखनऊ सुल्तानपुर रेल लाइन निकली हुई हैं। 

मासूम जिया फेरी वाले का पीछा करते करते रेलवे पटरी पर आ गई। रिश्ते में मौसी लग रही परमेश्वर की 15 वर्षीय पुत्री सलोनी मासूम बच्ची को बचाने के लिए रेलवे लाइन पर दौड़कर आ गई। तभी अचानक एकाएक लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में दोनों बच्चियां आ गई। दोनों की घटना स्थल पर  ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: आठ साल पहले पेशी के दौरान भागा इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, एसटीएफ ने मऊआइमा से धर दबोचा

संबंधित समाचार