Farrukhabad: लोकसभा चुनाव: जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लेंगे प्रशिक्षण, गैरहाजिर मतदानकर्मियों पर होगी कठोर कार्रवाई
जनपद में 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव का मतदान है
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों के साथ जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रो ऑब्जर्वर को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले मतदान कर्मियों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जाएगी।
जनपद में 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव का मतदान है। इसके लिए मतदान कर्मियों की ड्यूटी बांटी जा चुकी है। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण सोमवार से 2 पालियो में दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ,डीएम डॉक्टर वीके सिंह ने शहर के नेकपुर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल को प्रशिक्षण केंद्र बनाया है।
आठ, नौ, दस और 13 अप्रैल 2024 को दो पालियो में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम चार बजे तक 15 प्रशिक्षण होगा। डीएम ने कहा कि जो भी मतदान कर्मी प्रशिक्षण में भाग नहीं लेगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
