प्रयागराज: अशरफ के सालों ने हड़पी वक्फ बोर्ड की संपत्ति, कराया बैनामा, जांच शुरू

प्रयागराज: अशरफ के सालों ने हड़पी वक्फ बोर्ड की संपत्ति, कराया बैनामा, जांच शुरू

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद, और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ व परिवार के खिलाफ करोड़ों की अवैध संपत्ति कब्जा करने के मामले में आए दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में अब अशरफ के साले मो. जैद व उसके भाइयों ने सिर्फ सल्लाहपुर के अलावा पूरामुफ्ती और कौशाम्बी के चायल के दो अन्य गांवों में स्थित वक्फ की करीब 70 करोड़ जा भूमि का बैनामा फर्जी तरीके से करा लिया है। जिसके कागज़ात मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है।

बता दें क जिन तीन गांवों में वक्फ की संपत्ति का बैनामा कराया गया है उनमें भीरपुर मेडवारा और चायल स्थित मीरपुर गांव भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक वक्फ की संपत्ति का फर्जी तरीके से बैनामा कराये जाने का सारा कागज़ात पुलिस को मिल चुका है। 

जिससे यह पता चला कि मुतवल्ली सैय्यद मो. असियम ने अपने एक अन्य साथी मोहसेनात अहमद के साथ मिलकर अशरफ के साले मो. जैद पुत्र मो. अनीस और उसकी पत्नी तलकीमा के नाम बेशकीमती जमीन का बैनामा कराया है। उक्त भूमि भीखपुर मेडवारा गांव में स्थित है। जो कुल क्षेत्रफल 8874 वर्ग गज में है। 

वहीं चायल के मीरपुर गांव में भी करीब 0.4570 हेक्टेयर भूमि का बैनामा भी कराया गया। पुलिस अफसरों इस जानकारी होने के बाद इसकी जांच गोपनीय तरीके से शुरू करा दी है। इस बारे में डीसीपी नगर दीपक भूकर का कहना है कि कुछ भूमि बैनामा कराने के मामले में कुछ तथ्य सामने आए हैं। जिसकी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कहा- हमें उम्मीद है, सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में प्रवेश की तैयारी शुरू, जल्द ही स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए खोला जाएगा पोर्टल
Bareilly News: राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ाई
Bareilly News: रेलवे ने बढ़ाया सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की दवाई का कोटा, बीपी और शुगर की तीन महीने की एक साथ ले सकेंगे दवाएं
लोकसभा चुनाव 2024: राष्ट्र-धर्म और आतंकवाद के मुद्दे से बरेली की सियासत को साध गए अमित शाह
Bareilly News: इलेक्ट्रिकल गुड्स निर्माता के गोदाम और कार्यालय में छापा, 1.35 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
Bareilly News: अब मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट