आरोग्यम अस्पताल के नाम पर लिया था 13 लाख लोन, मां की तुड़वाई थी एफडी-जानिए क्या है पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। समीक्षा अधिकारी और  सहायक समीक्षा परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किये गये मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरोग्यम अस्पताल को लेकर एक और खुलासा हुआ है। राजीव नयन मिश्रा के पार्टनर डॉक्टर नीरज मिश्रा ने इस अस्पताल के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेने के साथ कई लोगों से ब्याज पर पैसे भी उठाये है। जिसको लेकर बैंक और ब्याज पर रुपये देने वालो लोग अब नीरज की तलाश कर रहे है। 

मेजा के रहने वाले राजीव नयन मिश्र और अमित सिंह को गिरफ्तार करने के बाद आरोग्यं अस्पताल का नाम सामने आया था। जिसके बाद एसटीएफ ने आरोग्यम अस्पताल को लेकर जांच शुरू की कर दी है। वहीं अस्पताल के पार्टनर डॉक्टर नीरज अभी भूमिगत है। बिल्डिंग मालिक  प्रभाकर सिंह ने बताया कि आरोग्य हॉस्पिटल को शुरु करने के लिए डॉक्टर नीरज और राजीव नयन मिश्रा ने मिलकर 13 लाख रुपए का लोन बैंक से लिया था। इसके साथ ही कुछ लोगों से ब्याज पर भी पैसे भी उठाए थे। डा नीरज ने अपनी मां की एफडी को भी तुडवा दिया था। नीरज ने कहा था कि जल्द ही पैसा दे दिया जाएगा। लेकिन 4 साल तक किराया नहीं दिया गया और नीरज इस मामले के बाद से लापता है। 

सीएमओ से की थी शिकायत
प्रभाकर सिंह ने बताया कि करीब 7 साल पहले इस आरोग्यम अस्पताल को शुरू किया गया था तो पांच लोगों ने मिलकर एक सोसाईटी के तहत एग्रीमेंट कराया था। सोसाईटी का नाम भारत सेवा ट्रस्ट बताया गया था। बीते 4 साल किराया के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर 2021 में लिखित शिकायत की गयी थी। डाक द्वारा भी शिकायत शासन को भेजी गयी थी।

ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर पहुंचे नंदी, अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं

संबंधित समाचार