पलक झपकते ही गाड़ियों को उड़ा ले जाने वाले गैंग के मास्टर माइंड सहित छह मैंबर गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ कि सड़कों पर खड़ी होने वाली चार पहिया व दो पहिया वाहनों को मिनटों में चोरी कर लेने वाले गिरोह के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने कार्यवाही की है। लखनऊ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के गैंग के सरगना परवेश चौहान सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीन चार पहिया वाहन व दो मोटरसाइकिल सहित तीन मोटरसाइकिल की चेचिस व बैटरी बरामद हुई है।
पुलिस ने दी जानकारी
लखनऊ पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से यह जानकारी मिल रही थी कि चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोग गिरोह बनाकर गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। इसके बाद कार्यवाही करते हुए गैंग के सदस्य परवेश चौहान, अभियान सिंह, कासिम, शमसुद्दीन खान, सादिक अली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
चोरी है का मास्टर है गैंग
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मास्टर है। यह सड़क के किनारे खड़ी हुई गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। आरोपियों के पास स्मार्ट चाभी रहती है इसके बाद यह रेकी कर इलाकों में खड़ी हुई गाड़ी को टारगेट करते हैं। मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति मास्टर चाभी से गाड़ी खोलते हैं और लेकर फरार हो जाता है जिसके बाद इस गाड़ी को काटकर बेच देते थे। आरोपियों ने राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों मैक्स पॉलीक्लिनिक एवं ट्रामा सेंटर चिनहट लखनऊ में एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसी तरह इन्होंने मेगा मोटर्स विभूति खंड से एक होंडा सिटी कर चोरी की थी। राजधानी लखनऊ में गैंग ने दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है।
