प्रयागराज: पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, कंडक्टर-चालक समेत श्रृद्धालुओं को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लाठी-डंडे लेकर सड़क पर दौड़ाया, मौके पर पहुंची पुलिस

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बस रोककर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सोमवार को सामने आया है। जहां सोशल मीडिया मे एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें कुछ दबंग युवक हाथ मे लाठी लेकर बस चालक और कंडक्टर को पीटने लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी भाग निकले। मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मारपीट करने वालो की तलाश की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दारागंज स्थित संगम क्षेत्र में रामघाट चौराहे के पास श्रृद्धालुओं से भरी को को संगम इलाके में पार्किंग को लेकर रोक लिया गया। युवकों ने बस चालक को पर्ची थमा दी। जिसके बाद वहां विवाद और हंगामा होने लगा। इस दौरान दबंग युवकों ने बस कंडक्टर और चालक को जमकर पीटा। इसके बाद मामला इतना बड़ा की लाठी डंडे निकल आए। श्रद्धालुओं को भी पीटा गया। 

22 - 2024-04-08T201712.973

वहां पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। श्रृद्धालुओं ने बताया की यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही थी। विरोध पर मारपीट की गयी। मोबाइल और 15 हजार रुपये छीन लिए गया। मालूम हो कि छावनी परिषद ने संगम में पार्किंग के लिए एक एजेंसी को टेंडर दे रखा है। इसके बावजूद पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कराई जा रही है। इंस्पेक्टर दारागंज तुषार त्यागी का कहना है कि मामले में अंकुश यादव, सनी जायसवाल, सांवरे, गोलू के खिलाफ लूट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -भारत में निर्मित विदेशी शराब माल प्रवेश कर के तहत कर योग्य नहीं :हाईकोर्ट

संबंधित समाचार