शाहजहांपुर: NEET के छात्र ने दोस्तों के साथ अपने अपहरण की रची थी कहानी, परिवार से मांगी थी पांच लाख की फिरौती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई का छात्र यहां कोचिंग में कर रहा था नीट की तैयारी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। हरदोई जिले के रहने वाले नीट के छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ अपने अपहरण की कहानी रची थी। रची गई कहानी में नीट का छात्र खुद अपने जाल में फंस गया। पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया और उसके दो दोस्तों को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र के पिता कुवैत से उसके खाते में रुपये डालते थे। एक माह पूर्व ऑनलाइन गेम खेलने में एक लाख 80 हजार रुपये हार गया था। घर पर पैसा वापस करने के लिए छात्र ने यह षड्यंत्र रचा था।

एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलावर निवासी अनीस खां का बेटा आरिज खां यहां चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हयातपुरा में नीट की कोचिंग की तैयारी कर रहा था। उसके पिता कुवैत में रहते हैं। उसके पिता बेटे के खाते में ऑनलाइन पैसा डाल देते है। सात अप्रैल को छात्र के ताऊ सगीर खां ने शाहाबाद में थाने में तहरीर दी कि आरिज के मोबाइल से फोन आया था और पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। 

फिरौती नहीं देने पर आरिज को जान से मारने की धमकी दी थी। शाहाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी थी। हरदोई पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क किया। अपहरण की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी ने एसओजी, सर्विलांस टीम तथा चौंक कोतवाली में पुलिस टीम का गठन करके खुलासे के निर्देश दिए। एसओजी तथा पुलिस अपहृत आरिज की तलाश में जुटी हुई थी। एसओजी तथा कोतवाली पुलिस ने अपहृत आरिज को सोमवार की दोपहर दो बजे नगरिया मोड़ के पास से ढाबे से बरामद कर लिया। 

पुलिस ने उसका मोबाइल एक पानी भरे गड्ढे से बरामद कर लिया। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त आरिज ने स्वीकार किया कि दो दोस्त राजा व अरबाज के साथ षड्यंत्र के तहत ताऊ से अपना अपहरण बताकर पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। जबकि उसके दोनों दोस्तों को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम में एसओजी प्रभारी आरपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, उप निरीक्षक रोहित कुमार, अरविंद कनौजिया थे।  

ऑनलाइन गेमिंग में एक लाख 80 हजार रुपये कट गए थे
सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय को  बताया कि छात्र आरिज ने पूछताछ के दौरान बताया कि सात अप्रैल कोचिंग से घर जाने के लिए निकला था। कुवैत से उसके पिता उसके खाते में सारा पैसा भेजते थे। एक माह पहले ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उसके खाते से एक लाख 80 हजार रुपये कट गए थे और पैसे वापसी का कोई जरिया नहीं था। छात्र ने उसी दिन हरदोई में एक होटल के बाहर अपने दो दोस्त राजा व अरवाज के सहयोग से अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। तीनों लोग सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक होटल में रुके थे। होटल के बाहर से राजा ने उसके ताऊ सगीर खां से पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की थी।

रुपये का इंतजार कर रहा था छात्र
सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि फिरौती मांगने के बाद छात्र के दोनों दोस्त राजा व अरबाज हरदोई चले आए थे। पहले पांच लाख रुपये और बाद में एक लाख 80 हजार रुपये फिरौती मांगी थी। छात्र पैसे मिलने के इंतजार करने के लिए समय बिताने ट्रेन से बरेली चला गया था। उसके बाद बरेली में सैटेलाइट से बस पकड़कर बरेली मोड़ पर एक ढाबे के पास आ गया था। ढाबे के पास एक गड्ढे में उसने अपना मोबाइल फोन डाल दिया था। परिवार वालों को बता सकू कि अपहरण करने वालों ने उसका मोबाइल कहीं फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बरेली के व्यापारी और उसके अज्ञात साथियों पर रंगदारी मांगने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार