प्रतापगढ़: सीडीओ ने परखी मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की हकीकत, जीआईसी में किया गया प्रशिक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जीआईसी में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम को किया गया प्रशिक्षित

प्रतापगढ़, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल जीआईसी का निरीक्षण कर हकीकत परखी। जीआईसी में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम चरण के अन्तिम दिन 518 पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया, पिंक बूथ के 14 महिला पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम से निर्वाचन सम्बन्धी प्रश्न पूछे व ईवीएम मशीन सम्बन्धी जानकारी ली।

उन्होने मतदान कार्मिकों से प्रश्न पूछे कि चैलेंज वोट क्या होता है, टेण्डर वोट क्या है, वोटर स्लिप क्या है, ईपिक क्या है, कन्ट्रोल यूनिट का क्लोज बटन कब दबाया जाता है, वीवीपैट को कब ऑन किया जाता है जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न किये। उन्होने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि गम्भीरता पूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, जो कुछ शंका हो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर से कर लें।

उन्होने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि मतदान कार्मिकों को गम्भीरतापूर्वक एवं अच्छे से प्रशिक्षण दें ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया को मतदान कार्मिक अच्छे से समझकर जनपद में मतदान सकुशल सम्पन्न करायें। प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डा. विन्ध्याचल सिंह, डा. मो. अनीस, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा रहे, टेक्निकल मास्टर ट्रेनर अशोक शुक्ला,नसीमुद्दीन रहे।

इस प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम सम्बन्धित विशेष विन्दुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करते है, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17ए क्या है, 17सी क्या है, टेण्डर वोट क्या है, चैलेन्ज वोट क्या है, वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में कौन कौन सी मशीन रहती है आदि पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई गई और नये अपडेट्स के बारे में बताया गया।

इस दौरान डीडीओ/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक राकेश प्रसाद, डीआईओएस सरदार सिंह, बीएसए भूपेन्द्र सिंह, प्राचार्य एवं उप निदेशक ग्रामीण विकास संस्थान अफीम कोठी मंजू वर्मा, आईटीआई कुण्डा प्रधानाचार्य रूपेश शुक्ला,जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, बीईओ  संतोष वर्मा, कमलेश शुक्ला, विनोद त्रिपाठी, रणवीर, नीरज मिश्र और प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मामले में पुलिस की अंतिम रिपोर्ट अदालत में मंजूर

संबंधित समाचार