Banda: साइकिल से घर जा रहे युवक की वाहन की टक्कर से मौत; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा, अमृत विचार। मजदूरी करके साइकिल से अपने घर जा रहे एक युवक को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।

नरैनी तहसील के गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी रोहित (23) पुत्र राममूरत मिश्रा गिरवा से मजदूरी करके साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था। गिरवा से डेढ़ किमी दूर सामने से आ रहे चार पहिया वाहन उन्हे जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा डाक्टर विकास ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई एक बहन है। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार