Kanpur Crime: खेतों में मिला युवक का शव...परिजनों ने हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में खेत में युवक का शव मिला

कानपुर, अमृत विचार। नरवल थाना क्षेत्र के टिकरान्ह गांव में खेत पर युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के मुताबिक गांव के ही गुलाब सिंह यादव के पुत्र गिरधारी उर्फ सुजीत (28) का शव उसके खेत में सुबह नीम के पेड़ के पास पड़ा मिला। शव उल्टे मुंह जमीन पर पड़ा मिला और मृतक के दोनों जूते शव के पास पड़े हुए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाने के साथ ही फोरेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। घरवालों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कल से फैक्ट्री में दिखा तो हाथ पैर तुड़वा देंगे...डिप्रेशन में आकर किशोर ने दी जान, चार माह पूर्व बड़े भाई ने भी की थी आत्महत्या

संबंधित समाचार