Kanpur: जाजमऊ में भरभरा के धंसा नाला; बड़ी घटना होते टली, पिछले कई दिनों से नाले के आसपास मौजूद थी दरारें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सुबह 3 बजे की घटना, 2010 में भी धस चुका है नाला

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ स्थित राम सराय क्षेत्र में मंगलवार भोर बड़ा नाला धंस गया। इसी नाले पर पूर्व में सरैया बाजार लगती है। करीब साढ़े सात मीटर चौड़े और 25 मीटर लंबाई तक धंसे नाले की स्लैब के नीचे एक ठेला भी दब गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, नगर निगम अधिकारियों के अनुसार नाले में दरार की सूचना पर स्थानीय लोगों को पहले ही आगाह किया गया था और पास के मकान खाली करा लिये गये थे।

जाजमऊ के सरैया में 1990 में इण्डो डच प्रोजेक्ट के तहत बाजार के बीच से निकलकर शीतला बाजार ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने वाला नाला लिंटर डालकर पाट दिया गया था। इसके बाद नाले के ऊपर बाजार लगने लगी थी। नगर निगम ने इस बाजार को शिफ्ट कर दिया। लेकिन, इसके आस-पास बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। पक्के घरों से सटाकर ही यह नाला बना हुआ है। मंगलवार करीब तीन बजे नाले की स्लैब तेज आवाज के साथ धंस गई। 

जिससे कुछ स्थानीय जग गये, घरों से बाहर आकर देखा तो नाला धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया था। नगर निगम जोन-2 के जोनल अभिंयता दिवाकर भास्कर ने बताया कि नाले की स्थिति को देखते हुए पहले ही एक मकान को खाली करा दिया गया था। रोड पर किसी भी प्रकार के बड़े वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। नाला धंसने के बाद धंसे हुए हिस्से को बैरिकेड कर दिया गया है। आसपास के मकानों की जांच भी कराई जा रही है। 

2010 में भी धंसा था नाला 

स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्ष-2010 में भी ये नाला धंसा था। जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला काफी समय से जर्जर था, लेकिन नगर निगम इसके धंसने का इंतजार कर रहा था। कोई जनहानि हो जाती तो कौन जिम्मेदारी उठाता। लोगों ने नाले को पूरी तरह से ढ़कने की मांग की।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot News: सर्राफ से चोरी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार; बरामद हुआ ये सामान...

 

संबंधित समाचार