Bareilly News: तीन दिवसीय स्पेक्ट्रा की क्रिकेट मैच से शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज आफ फार्मेसी, फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, फैकल्टी ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज, बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने तीन दिवसीय स्पेक्ट्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्रिकेट मैच के साथ रजिस्ट्रार डॉ. सुशील कुमार ठाकुर और प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कनौजिया ने की।

फार्मेसी के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच में फॉर्मेसी हीरोज की टीम विजेता रही। इसके अलावा रस्साकशी में पैरामेडिकल से छात्राओं की टीम, फार्मेसी से छात्रों की टीम, कैरम में पैरामेडिकल के आमीर और उत्कर्ष, शतरंज में पैरामेडिकल के छात्र रवि सिन्हा, सौ मीटर दौड़ में पैरामेडिकल की छात्रा निशा मौर्य और फार्मेसी से अभिषेक पाल, गोला फेंक में फार्मेसी से शिवम विजेता बने। बैडमिंटन में लीग मैच हुए। कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने सभी को बधाई दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान तो एक्सपर्ट की ये टिप्स रहेगी मददगार

 

 

संबंधित समाचार