Farrukhabad: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहर; हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना मेरापुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में इकलौते बेटे ने जहर खा लिया, जिससे परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के गांव सिलसंडा निवासी श्याम सिंह के 28 वर्षीय पुत्र दिलीप ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। घर वालों की मदद से युवक दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने बताया कि 108 एंबुलेंस की सहायता से जहरीला पदार्थ खाया हुआ युवक दिलीप को लाया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। युवक की हालत गंभीर है। युवक के पिता श्याम सिंह का कहना है कि उसका इकलौता बेटा जहर नहीं खा सकता, उसे जहर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Unnao: वृद्धा की मौत पर बिलख रहे थे परिजन, पांच घंटे बाद अचानक हुए कुछ ऐसा, देखकर लोगों के उड़े होश...

 

संबंधित समाचार