चुनाव में असली और नकली वोटर पर ऐसे रखी जायेगी नजर, हर बूथ के लिए तैयार हुआ ये स्पेशल प्लान, आप भी जान लें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी। मतदान के दिन बूथों पर असली मतदाताओं की पहचान और मतदान प्रतिशत पर नजर रखने के लिए प्रत्याशियों के एजेंट मौजूद रहेंगे। प्रत्याशी अपने विश्वासपात्र को एजेंट बनाने के लिए फार्म 10 भरकर सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष देना होगा। जिसके आधार पर एजेंटों को पास जारी किए जाएंगे। बिना पास के एजेंट बनना असंभव होगा। 20 मई को पांचवें चरण में 2615 बूथों पर मतदान होना है।

सभी बूथों पर प्रत्येक प्रत्याशी का एक-एक एजेंट रहेगा। मतदान तिथि से पहले पास जारी हाेंगे। लोकसभा चुनाव में 20 मई को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। वहीं यह पता चलेगा कि इस बार चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

वहीं 2615 बूथों पर होने वाले मतदान पर फर्जी वोटिंग और मतदान प्रतिशत पर नजर रखने के लिए प्रत्याशियों के एजेंट भी पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे। प्रत्याशियों को अपने विश्वासपात्र चेहरे को बूथ एजेंट बनाने के लिए फार्म-10 भरकर संबंधित सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

जिसके आधार पर जांच पड़ताल के बाद एजेंट को पास बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर एक प्रत्याशी का एक एजेंट रहेगा। इससे बूथ पर पंजीकृत मतदाताओं के स्थानीय  निवासी होने या न होने पर नजर रखेगा वहीं बूथ पर निर्धारित मतदान प्रतिशत की भी जानकारी रखेगा। एजेंटों को बूथ कक्ष के बाहर ही रहने की बात कही जा रही है। मोबाइल आदि पर पाबंदी रहेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय ने बताया कि बूथ एजेंट को एआरओ द्वारा पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए फार्म-10 भरना होगा।

दो रुपये देकर कर सकेंगे चैलेंज वोट

मतदान के दौरान एक अगर कोई एजेंट फर्जी मतदान पर अंगूली उठाता है और संबंधित मतदाता को फर्जी होने की बात कहता है तो इसके लिए दो रुपये जमा कर चैलेंज वोट की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।  इसके तहत पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी के पास दो रूपये की राशि देकर आपत्ति दर्ज कराएगा। तब पीठासीन अधिकारी ट्रायल करेगा। वह वोटर से उसका नाम, पिता का नाम, पता, घर में कितने वोटर हैं आदि कई बिंदुओं पर पूछतांछ करेगा। यहां तक की संतुष्टि न होने पर वह सच आैर झूठ की तस्दीक करने संबंधित क्षत्र के पटवारी या माकूल व्यक्ति को बुलाकर वोटर के बारे में गवाही लेगा। इसके बाद मतदाता होना पाया जाता है तो उसे वोट डालने का मौका मिलेगा। वहीं एजेंट की जमा राशि जब्त होगी। और फर्जी वोटर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।


एक नजर चुनावी आंकड़ों पर 
  • मतदान का चरण- पांचवां
  • मतदान की तिथि- 20 मई
  • कुल वोटर--23,29,417
  • बाराबंकी लो.स.सीट वोटर--19,11,666
  • अयोध्या लो.स.सीट दरियाबाद वि.स.वोटर--417751
  • पुरुष वोटर- 12,29,707
  • महिला वोटर--10,99,633
  • थर्ड जेंडर-- 77
  • दिव्यांग वोटर--21,378
  • 85 प्लस वोटर--17,890
  • नए मतदाता--27,949
  • युवा वोटर---15,76,561
  • बूथ की सं.--- 2615
  •  मतदान केंद्र--1702

 

संबंधित समाचार