बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम होंगे शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एआईसीटीई ने विश्वविद्यालय परिसर में पाठ्यक्रम शुरू करने की दी अनुमति

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 से इंजीनियरिंग विभाग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ( एआईसीटीई) ने डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा एआईसीटीई ने परिसर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक शुरू करने और कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में 60 सीटों के साथ बीटेक के एक अतिरिक्त सेक्शन की अनुमति भी दी है। 

मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि इन सभी पाठ्यक्रमों का वर्ष 2022 में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के अनुमोदन से विश्वविद्यालय की परिनियमावाली में समावेश हो चुका है। सभी नए पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एमटेक की 60 सीटें होंगी। इसके अलावा सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें होंगे। इस तरह से इंजीनियरिंग विभाग के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अब 480 अधिक छात्र प्रवेश ले सकेंगे। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों को नए पाठ्यक्रम में संबंध में निर्देश दिए।

स्नातक में प्रवेश के लिए पहले दिन 200 पंजीकरण
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए शुक्रवार से पंजीकरण शुरू हो गए। छात्र-छात्राएं 9 जून तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। पहले दिन देर रात तक करीब दो सौ छात्रों ने पंजीकरण कराए। वहीं छात्र नेता इमरान खां ने बताया कि पहले दिन पोर्टल में हाईस्कूल पास छात्रों के लिए 2021-22 का ऑप्शन नहीं आ रहा था। इसकी कुलसचिव से शिकायत की गई। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुछ कमियां थीं, जिसे दूर कर दिया गया।

एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश जल्द होंगे शुरू
रुहेलखंड विश्वविद्यालय एलएलबी, एलएलएम और एमएड के प्रवेश जल्द शुरू करेगा। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में एक या दो दिन में निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके बाद छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को प्रवेश परीक्षा के बाद प्रवेश दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली में किशोरी से गैंगरेप, हाथ पैर बांध ट्राली के नीचे फेंका

संबंधित समाचार