Bareilly news: महंगाई की मार, एकाएक उछले अंडा, दाल और ड्राई फ्रूट के भाव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सबसे ज्यादा महंगाई अरहर समेत बाकी दालों पर, प्रति किलो 20 से 30 रुपये तक बढ़े रेट

बरेली, अमृत विचार। महंगाई पूरे देश में मुद्दा बनी हुई है लेकिन फिर भी चुनाव का तक लिहाज नहीं कर रही है। बीच चुनाव अंडा, दाल और ड्राई फ्रूट्स के भाव में बड़ा उछाल आया है। शहर के थोक कारोबारी इसके पीछे आवक कम होने की बात कह रहे हैं, साथ ही जमाखोरी की भी आशंका जता रहे हैं। यह भी अनुमान जता रहे हैं कि आवक कम रही तो अगले कुछ दिनों में यह महंगाई और बढ़ सकती है।

महंगाई की सबसे ज्यादा मार दालों पर पड़ी है और अरहर, मूंग, उड़द और मसूर समेत लगभग सभी दालें महंगी हो गई हैं। दालों की थोक मंडी शहामतगंज के व्यापारियों केअनुसार पिछले एक सप्ताह में ही अरहर की दाल पर 20 से 25 रुपये तक बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह अरहर का थोक रेट 140 रुपये किलो था जो अब 160 से 165 हो गया है। रिटेल में इसका रेट 170-175 रुपये तक हो गया है। उड़द की दाल का थोक रेट 75 से बढ़कर 90 रुपये पर पहुंच गया है। इसका फुटकर रेट 105 रुपये किलो हो गया है। मसूर की दाल का थोक रेट 65 से 66 रुपये था जो 73 से 75 रुपये हो गया है।

बाजार में यह दाल 90 से 95 रुपये तक फुटकर रेट में बिक रही है। चने की दाल का थोक रेट 55 से बढ़कर 65 रुपये हो गया है। फुटकर में 75 रुपये की दर से बिक रही है। चीनी का थोक रेट भी 38 से बढ़कर 40 रुपये हो गया है, फुटकर रेट भी 40 से बढ़कर 42 से 43 रुपये हो गया है। कारोबारी आलोक कुमार ने बताया कि आमतौर पर सहालग के बाद दालों के भाव गिरते है, लेकिन इस बार आवक कम होने से सहालग के बाद भाव बढ़ गए हैं।

गर्मी में गर्म अंडा : हैदराबाद से आवक रुकी तो पंजाब ने बढ़ा दिए दाम
यूपी में अंडों की अधिकांश आवक पंजाब और हैदराबाद से होती है। कारोबारियों के मुताबिक इस बार हैदराबाद में मुर्गियों की बीमारी के कारण उत्पादन कम हुआ है, इस कारण पंजाब से ही यूपी और बंगाल में अंडों की सप्लाई हो रही है। हाल ही में एक अंडे के दाम में 1.20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक मई से पहले थोक में अंडे का रेट 3.80 से चार रुपये तक था जो अब 5.80 से लेकर छह रुपये तक हो गया है। फुटकर में सात रुपये का एक अंडा बिक रहा है। शहामतगंज के कारोबारी बाबू ने बताया कि बरेली में रोज ढाई से 2.75 लाख अंडों की खपत होती है। पहले रोज अंडे की सप्लाई आती थी लेकिन अब तीन-चार दिन बाद अंडा यहां पहुंच रहा है।

हल्दी पर बढ़े 25 रुपये
शहामतगंज के कारोबारी अनुज अग्रवाल ने बताया कि हल्दी पर तीन दिन पहले अचानक 20 रुपये बढ़ गए हैं। थोक में 120- 130 तक बिकने वाली हल्दी अब 150-155 रुपये तक मिल रही है, फुटकर में हल्दी का रेट 160 से 180 रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि जीरे के भाव में गिरावट आई है। सप्ताह भर पहले जीरा 600 रुपये था जो अब 330 रुपये पर आ गया है और फुटकर में 345 से 350 रुपये किलो बिक रहा है। बाकी मसालों के भाव अभी स्थिर है।

मखाने का भाव दुगना, काजू के भी रेट बढ़े
ड्राई फ्रूट्स में मखाने के भाव ने सबसे ज्यादा झटका दिया है। मेवा कारोबारी संजय आनंद के मुताबिक कुछ दिन पहले तक 700 से 850 रुपये किलो तक बिक रहा मखाना अब 900 से 1500 रुपये तक पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि इस बार मखाने की फसल अच्छी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मखाने की आपूर्ति बिहार से होती है। मखाने की खेती अगस्त में शुरू होती है। इस कारण अगले दो महीने तक मखाना महंगा रहने के आसार हैं। काजू के रेट भी सौ से दो सौ रुपये बढ़ गए हैं। गर्मी की वजह से अखरोट, बादाम और किशमिश के रेट स्थिर है।

ये भी पढ़ें- Bareilly news: फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से लिया 24 लाख का लोन, SSP के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार