Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए डीएम ने रवाना की पोलिंग पार्टियां, बोले- निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान कराएं अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए डीएम ने रवाना की पोलिंग पार्टियां

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सामान्य लोकसभा निर्वाचन के लिए मंडी समिति सातनपुर से जिलाधिकारी वीके सिंह की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों रवाना कर दी गई है। जिलाधिकारी बीके सिंह ने बताया कि 1681 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई है। जिन पर 6108 मतदान कर्मी भेजे गए है।

जिले भर में 1005 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 1681 बूथ बनाए गए हैं। 1681 पोलिंग पार्टियों आज मंडी समिति से रवाना की गई है। जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले को 132 सेक्टर व15 जॉन में विभाजित किया गया है।

जिसमें 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्यूटी के क्षेत्र में रवाना कर दिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को 366 बसों से भेजा गया है। जिलाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि मतदान अधिकारियों और मतदान कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रत्याशी के एजेंट अथवा प्रत्याशी समर्थित व्यक्ति के यहां जलपान ना करें और ना ही उसके घर ठहरे। 

मतदान में लगे सभी कर्मचारी मतदान केंद्र पर ही रुकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट हर 10 मिनट में पहुंचते रहेंगे यदि किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो पीठासीन अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने सेक्टर अथवा जोनल मजिस्ट्रेट से मोबाइल पर संपर्क करेंगे।  

सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट पहुंचने में विलंब करते हैं तो मतदान कर्मी तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम से संपर्क करेंगे। किसी तरह की शिकायत मिलने पर 10 मिनट के अंदर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल के साथ जिम्मेदार अधिकारी पहुंच जाएंगे। जिलाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि मतदान में लगे सभी कर्मचारी और अधिकारी निर्भय होकर ड्यूटी करें।

यदि उन पर कोई भी व्यक्ति किसी तरह का दबाव बनाता है तो तत्काल इसकी सूचना  कंट्रोल रूम को दे। डीएम ने कहा कि मतदान के समय किसी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: फसल की रखवाली कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार