प्रयागराज : ....भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना वोट डालने आने को।
मेरे देश के महापर्व पर वोट करने जलूल- जलूल आना
प्रयागराज, अमृत विचार: आपने अपने घर पर आने निमंत्रण पत्र (कार्ड) को जरूर पढ़ा होगा। जिसमें अक्सर बाल मनुहार देखने को मिलता है। उसमे लिखा होता है कि मेले मामा की शादी में जलूल आना, चाचा की शादी में जलूल आना। अब लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने भी कुछ ऐसा ही किया है। चुनाव आयोग की तरफ से आयोग की ओर से यह मनुहार भेजी जा रही है। जिसे आप पढ़कर चौंक जाएगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक बुलाने व उन्हें मतदान का वह सुनहरा पल को याद रखने के भेज एक आमंत्रण पत्र जसरी किया है जो बिल्कुल शादी के निमंत्रण पत्र कि तरह बनायस गया है। उस आमंत्रण पत्र में भिबाल मनुहार का वह संदेश लिखा गया है जो शादी के कार्ड में लिखा होता है। इस आमंत्रण पत्र में लिखा गया है,भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना वोट डालने आने को।। देश के इस महापर्व में मतदान करने जरूर से जरूर आएं।
आमंत्रण पत्र में सबसे ऊपर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 लिखा गया है। आमंत्रण पत्र में मतदाताओं से की गई अपील के साथ मतदान का दिन, दिनांक और समय भी दिया नीचे की ओर लिखा गया है। इतना ही नहीं गौर करने की बात यह है कि इस कार्ड पर कार्यक्रम स्थल और आपका मतदान केंद्र भी लिखा गया है।
स्वागताकांक्षी में जिला निर्वाचन अधिकारी और दर्शनाभिलाषी-पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदानकर्मी और निवेदक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी दर्शाया गया है। चुनाव आयोग की इस अनूठी पहल के माध्यम से लोगो को मतदान के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस आमंत्रण पत्र में मतदान केंद्र पर वृद्धों व दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधा का भी जिक्र किया गया है।
