Lok Sabha Election 2024: भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट; कई कार्यकर्ता हुए घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिले में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव समाप्त होते ही भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई, जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। 

बर्रा थाना क्षेत्र में स्थित यादव मार्केट चौराहे पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया गया कि कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर कमेंट किया था, जिसके जवाब में बीजेपी नेताओं की ओर से भी बयानबाजी हुई। 

कुछ ही देर में विवाद मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी समर्थकों संग थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान उनकी एडीसीपी से नोकझोंक हुई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शराब के पैसे मांगने को लेकर छिड़ा विवाद, युवकों ने दिव्यांग से की मारपीट, हैलट रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार