IIT पहली बार UP के बाल वैज्ञानिकों को देगा प्रशिक्षण, लखनऊ की बिटिया ने बनाया "डेफ एंड डम्ब" प्रोजेक्ट जानिए कितना है उपयोगी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 में राज्यस्तर पर चयनित यूपी के बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से पहले आईआईटी के वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे। ताकि वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। पहली बार होने जा रहे इस तरह के प्रशिक्षण से  छात्रों लाभ मिलेगा। आईआईटी नई दिल्ली में 28 व 29 मई को होने जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी से चयनित बच्चों को मौका मिलेगा। जिसमें लखनऊ की छात्रा वैष्णवी का नाम भी शामिल है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने चयनित 6 बाल वैज्ञानिकों कार्यशाला में प्रतिभाग करवाने के लिए सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। 

लखनऊ की बिटिया वैष्णवी का वैज्ञानिक मॉडल का हुआ चयन

बीते वर्ष 8 दिसंबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन में लखनऊ मंडल के 6 जनपदों से रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सी-ब्लॉक, इन्दिरा नगर की कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी तिवारी का चयन हुआ था। वैष्णवी के चयनित मॉडल का शीर्षक डेफ एंड डम्ब प्रोजेक्ट है, जिसमें मूक व बधिर रूप के दिव्यांगों को एक ग्लब्स के माध्यम से उनकी बातों को प्रोग्रामिंग कर लिखित भाषा के रूप में प्रदर्शित करने की डिवाइस बनाई गई है,जिसका कुल ख़र्च मात्र पांच सौ रुपये आया है,इस मॉडल को नेशनल स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। 

ग्यारहवीं राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में मिलेगा मौका

आईआईटी में दिए जाने वाले इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य आगामी ग्यारहवीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में चयनित बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने अपने नवाचारी मॉडल्स के प्रभावी प्रस्तुतिकरण के सम्बंध में मार्गदर्शन मिल सकेगा। जिसमें प्रतिभाग करने वाले चयनित छात्र छात्रा व उनके साथ एक सहयोगी के आने जाने का खर्च राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एनआईएफ) की ओर से किया जायेगा। इस बारे में जेडी माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार ने भी डीआईओएस को चयनित छात्रा को ससमय प्रतिभाग करवाने के लिए निर्देशित किया है। 

इन बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण

आईआईटी में जिन बच्चों को प्रशिक्षण मिलेगा उसमें लखनऊ से छात्रा वैष्णवी, आगरा से दियांशु जैन, बुलंदशहर से वंदना शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अनय द्विवेदी गाजियाबाद से आदित्य राज चोपड़ा और मिर्जापुर से अभिरूप वर्मा का नाम शामिल है। 

कोट............... 
राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनितों को उनके द्वारा तैयार किये गए मॉडल्स के महत्व व आगामी संभावनाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आईआईटी नई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा तैयारी करवाई जाती है जिससे बाल वैज्ञानिकों को उनके नवाचारी प्रोजेक्ट के महत्व के बारे में भी जायेगा। 
डॉ. दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी

ये भी पढ़े: - यूपी के सरकारी स्कूलों में हर दिन देनी होगी प्रार्थना सभा की फोटो, शिक्षा महानिदेशक ने कहा इन बातों का करना होगा पालन 

संबंधित समाचार